Skip to main content

ओ संतों रंग सु रंग मिल जाए

टेर

ओ संतों रंग सु रंग मिल जाए, गुणों री जोड़ी नहीं रे मिले

  • कौवा कोयल एक ही रंग रा बैठा एक ही डाल ओ रामजी बैठा एक ही डाल
    कौवा तो कड़वा बोले रे कोयल रंग बरसाय, गुणों री जोड़ी नहीं रे मिले || १ ||

  • हल्दी चन्दन एक ही रंग रा एक ही हाट बिकाय ओ रामजी एक ही हाट बिकाय
    हल्दी तो सब्जी में चाइजै चन्दन तिलक लगाय, गुणों री जोड़ी नहीं रे मिले || २ ||

  • मेहंदी भांग एक ही रंग रा एक ही हाथ पिसाय रामजी एक ही हाथ पिसाय
    मेहंदी तो हाथों में राचे भांग तो उधम मचाय, गुणों री जोड़ी नहीं रे मिले || ३ ||

  • डोली अर्थी एक ही बांस रा एक ही हाथ बनाय रामजी एक ही हाथ बनाय
    डोली तो दुल्हन घर आवै अर्थी मसाण लेजाय, गुणों री जोड़ी नहीं रे मिले || ४ ||

  • रावण विभीषण एक खून है एक ही मात पिता रामजी एक ही मात पिता
    विभीषण तो राम भगत है रावण कुल ने लजाय, गुणों री जोड़ी नहीं रे मिले || ५ ||