Skip to main content

जन्म सुधारो

टेर

म्हारो अबके जन्म सुधारो रे पहाड़ो रा बदरीनाथ

  • बदरी चढ़ते प्यास लगे तो झारी ले लो साथ
    झारी लेलो साथ में तो चढ जाओ बदरीनाथ || १ ||

  • बदरी चढ़ता भूख लगे तो भोजन ले लो साथ
    भोजन ले लो साथ में तो चढ़ जाओ बदरीनाथ || २ ||

  • बदरी चढ़ता गोडा दुखे तो चुटियो ले लो साथ
    चुटियो ले लो साथ में तो चढ़ जाओ बदरीनाथ || ३ ||

  • बदरी चढ़ता सर्दी लगे तो कम्बल ले लो साथ
    कम्बल ले लो साथ में तो चढ़ जाओ बदरीनाथ || ४ ||

  • बदरी चढ़ता धरम करो तो रुपया ले लो साथ
    रुपया ले लो साथ में तो चढ़ जाओ बदरीनाथ || ५ ||

  • बदरी चढ़ता भजन करो तो सखियाँ ले लो साथ
    सखियाँ ले लो साथ में तो चढ़ जाओ बदरीनाथ || ६ ||