एक बार तो राधा बनकर देखो
टेर
एक बार तो राधा बन कर देखो सांवरिया राधा यू रो रो कहे
-
क्या होते हैं आंसू क्या पीड़ा होती है क्यों दर्द उठता है -२
क्यों आँखे रोटी है एक बार आंसू तो बहाकर देखो सांवरिया -२ || १ || -
जब कोई सुनेगा ना तेरे मन के दुखड़े को जब ताने सुन सुन कर -२
होंगे दिल के टुकड़े एक बार ज़रा तुम ताने सुनकर देखो सांवरिया -२ || २ || -
क्या जानोगे मोहन तुम प्रेम की भाषा क्या होती है आशा क्या -२
होती निराशा है एक बार जरा तुम प्रेम करके देखो सांवरिया -२ || ३ || -
पनघट पे मधुबन में वो इन्तजार करना कही श्याम तेरे खातिर
वो घुट घुट मरना एक बार किसी का इन्तजार कर देखो सांवरिया || ४ ||