ना जटको शीश से गंगा
टेर
ना जटको शीश से गंगा हमारी गौरा भीग जाएगी
हमारी गौरा भीग जाएगी न जटको शीश से गंगा
-
गौरा के माथे की बिंदिया भोला के शीश का चंदा
दोनों का ऐसा मिलन होगा नजारा हम भी देखेंगे || १ || -
गौरा के हाथ के हाथ का डमरू -२
दोनों का ऐसा मिलन होगा नजारा हम भी देखेंगे || २ || -
गौरा के गले में फूल माला भोला मुण्ड माला -२
दोनों का ऐसा मिलन होगा नजारा हम भी देखेंगे || ३ || -
गौरा के पाँव की पायल भोला के पाँव में घुंघरू -२
दोनों का ऐसा मिलन होगा नजारा हम भी देखेंगे || ४ ||