भक्तो को प्यारी एकादशी
टेर
भक्तो को प्यारी एकादशी संतो को प्यारी एकादशी
-
जिस के घर में गंगा जमुना है वहां नहाने को आ गए बनवारी || १ ||
-
जिस के घर में ठाकुर की पूजा पूजा करे को आगए बनवारी || २ ||
-
जिस के घर में तुलसी का बिड़ला, तुलसी को सींचने को आगए बनवारी || ३ ||
-
जिस के घर में कंवारी कन्या, शादी करने को आगए बनवारी || ४ ||
-
जिस के घर में बूढी सी अम्मा, सेवा करने आगए बनवारी || ५ ||
-
जिस के घर में छोटा सा बालक, वहां विद्या देने को आगए बनवारी || ६ ||
-
जिस के घर में ग्यारस का कीर्तन, दर्शन देने को आगए बनवारी || ७ ||
-
जिस के घर में बूढ़ा से बाबा, कंधा देने को आगए बनवारी || ८ ||