Skip to main content

मुझे इस दुनिया में लाया

टेर

मुझे इस दुनिया में लाया, मुझे बोलना चलना सिखाया
ओ मात पिता तुम्हे वंदन, मैंने किस्मत से तुम्हे पाया

  • मैं जग में जब से आया बने तब से सीतल छाया
    कभी सहलाया गोद में, तो कभी कंधो पे बिठाया || १ ||

  • मैं उठ कर सर चल पाऊं, इस लायक तुमने किया है
    कही हाथ नहीं फैलाउँ मुझे तुमने इतना दिया है
    मुझे जग की रीत सिखाई मुझे धर्म का पाठ पढ़ाया || २ ||

  • मां बाप की आँखों से मैं आंसू बांके न गिरूंगा
    मां बाप का दिल जो दुखाये, मैं ऐसा कुछ न करूँगा
    माँ बाप के रूप में मैंने भगवान् को जैसे पाया || ३ ||

  • जब देव ही मात पिता का उपकार चूका नहीं पाया
    जीवन के इस प्राणो में तेर ही स्वास समाया || ४ ||