Skip to main content

भजन करो भरी जवानी में

टेर

भजन करो भरी जवानी में बुढ़ापा किसने देखा है

  • बुढ़ापे में अंधे हो जाओगे दर्श तुम कर नहीं पाओगे
    दर्श करो भरी जवानी में बुढ़ापा किसने देखा है || १ ||

  • बुढ़ापे में लंगड़े हो जाओगे तीरथ तुम कर न पाओगे
    तीरथ करो भरी जवानी में बुढ़ापा किसने || २ ||

  • बुढ़ापे में बेहरे हो जाओगे भजन तुम सुण ना पाओगे
    भजन सुनो भरी जवानी में बुढ़ापा किसने देखा || ३ ||

  • बुढ़ापे में टुंडे हो जाओगे दान तुम कर ना पाओगे
    दान करो जवानी में बुढ़ापा किसने देखा || ४ ||