हरी मिलावो प्रभु मिलावो
टेर
हरी मिलावो प्रभु मिलावो करले वो सत्संग है
सत्संग मोयली राजा लेने सारा ने जय श्री कृष्ण
सारा वैष्णव ने जय श्री कृष्ण
-
आत्म बल ने उत्तम जानो ओइज मोटो लाभ है || १ ||
-
माता पिता और गुरु की सेवा ओ इज मोटो धाम है || २ ||
-
राजा परीक्षित ने ज्ञान उपज्यो, गया गंगाजी रे तीर है भाई गया गंगाजी रे तीर सुख देव मुनि उपदेश दियो जीत लियो सारो जगत है कर लियो सत्संग है