Skip to main content

युगों युगों का साथ

टेर

युगों युगों का साथ है तुम्हारा हमारा, हमारा तुम्हारा
करेंगे सेवा हर जीवन में पकड़ो हाथ हमारा

  • जब भी जनम मिलेगा सेवा करेंगे तेरी
    करते हैं तुमसे वादा सदा रहेंगे तेरे
    हर जीवन बन कर साथी देना साथ हमारा || १ ||

  • दुनिया बनाने वाले यह सब है तेरी माया
    सूरज चाँद सितारे सब कुछ तूने बनाया
    फस ना जाऊं इस जीवन में देना साथ हमारा || २ ||

  • जब से होश संभाला तब से मैंने जाना
    तेरी भक्ति न मिले जीवन व्यर्थ हमारा
    बनवारी इंसान जगत में फिरता मारा मारा || ३ ||