Skip to main content

अच्युतम केशवम

टेर

अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम
राम नारायणम जानकी वल्लभवम

  • कौन कहते हैं भगवान् आते नहीं
    भक्त मीरा के जैसे बुलाते नहीं
    तुम मीरा के जैसे बुलाया करो
    नाम जपते रहो काम करते रहो || १ ||

  • कौन कहते हैं भगवान् खाते नहीं
    बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं
    तुम शबरी के जैसे खिलाया करो
    नाम जपते रहो काम करते रहो || २ ||

  • कौन कहते हैं भगवान् नाचते नहीं
    गोपियों की तरह तुम नाचते नहीं
    तुम गोपियों के जैसे नचाया करो
    नाम जपते रहो काम करते रहो || ३ ||

  • कौन कहते है भगवान् सोते नहीं
    माँ यशोदा की तरह तुम सुलाते नहीं
    तुम यशोदा के जैसे सुलाया करो
    नाम जपते रहो काम करते रहो || ४ ||

  • काम करते रहो नाम रटते रहो
    हर समय कृष्ण का ध्यान धरती रहो || ५ ||

  • कृष्ण गोविन्द गोपाल गाते चलो
    याद आएगी उनको कभी न कभी
    कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी न कभी || ६ ||