सांवरे की प्रीत ऐसी हो गई
टेर
सांवरे की प्रीत ऐसी हो गई रे पीया
मैं तो वृन्दावन को जाउंगी
-
अडोसी भी जावे मारा पडोसी भी जावे
मैं कैसे रह जाऊं रे पिया मैं तो वृन्दावन को। .. || १ || -
सास लडे चाहे लड़े रे ननदिया
चाहे लड़े मारे घर का धणी मैं तो वृन्दावन को। .. || २ || -
नहीं रे चाहिए मुझे महल मालियाँ
टूटी रे झोपड़िया मैं रह जाउंगी मैं तो वृन्दावन को। .. || ३ || -
तू तो पति मेरो जनम को दुश्मन
असली पीया मारो सांवरिया मैं तो वृन्दावन को। … || ४ ||