मेरो खोये गया बाजूबंद श्याम तेरे सत्संग में
टेर
कन्हैया तेरे सत्संग में मेरो खोये गया बाजूबंद
-
घर को जाऊं कान्हा सास लड़ेगी, मेरा कर देगी आना जाना बंद,
कन्हैया तेरे सत्संग में मेरो खोये गया बाजूबंद … || १ || -
घर को जाऊं कान्हा जेठानी लड़ेगी, मोसे कर देगी बोला चाला बंद,
कन्हैया तेरे सत्संग में मेरो खोये गया बाजूबंद … || २ || -
घर जाऊं तो मेरी दौरानी लड़ेगी, वो तो कर देगी खाना पीना बंद,
कन्हैया तेरे सत्संग में मेरो खोये गया बाजूबंद … || ३ || -
घर को जाऊं तो मेरी ननद लड़ेगी, वो तो कर देगी आनो जानो बंद,
कन्हैया तेरे सत्संग में मेरो खोये गया बाजूबंद … || ४ || -
घर जाऊं तो मेरे पति लड़ेंगे, मोपे गाज पड़े दिन रात,
कन्हैया तेरे सत्संग में मेरो खोये गया बाजूबंद … || ५ ||