ज़रा इतना बता दे काना
टेर
जरा इतना बता दे काना तेरा रंग काला क्यों
-
तू काला होकर भी जग से निराला क्यों
मैंने काली रात को जनम लिया और काली गाय का दूध पिया
मेरी कमली भी काली है इसलिए काला हूँ || १ || -
सखी रोज ही घर मैं बुलाती है और माखन खूब खिलाती है
सखियों का दिल काला इसलिए काला हूँ || २ || -
मैंने काले नाग पर नाच किया और काले नाग को नाथ लिया
नागों का रंग काला इसलिए काला हूँ || ३ || -
सावन में बिजली कड़कती है बादल भी बहुत बरसते हैं
बादल का रंग काला इसलिए काला हूँ || ४ || -
सखी नयनो के कजरा लगाती है और नयनों में मुझे बिठाती है
कजरे का रंग काला इसलिए काला हूँ || ५ ||