Skip to main content

सांवली सूरत पे मोहन

टेर

सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया
दिल दीवाना हो गया मेरा दिल दीवाना हो गया

  • एक तो तेरे होंठ पतले दूसरी लाली लगी
    तीसरा तेरा मुस्कुराना दिल दीवाना हो गया || १ ||

  • एक तो तेरे हाथ कोमल दूसरी मेहंदी लगी
    तीसरा मुरली बजाना दिल दीवाना हो गया || २ ||

  • एक तो तेरा पाँव नाजुक दूसरा घुंघरू बंधे
    तीसरा। … || ३ ||

  • एक तो तेरे साथ राधा दूसरी रुक्मण खड़ी
    तीसरा मीरा का आना दिल दीवाना हो गया || ४ ||

  • एक तो तेरा भोग छप्पन दूसरा माखन धरा
    तीसरा खिचड़े का खाना दिल दीवाना हो गया || ५ ||

  • एक तो तुम देवता हो दूसरा प्रियतम मेरे
    तीसरा सपनो में आना दिल दीवाना हो गया || ६ ||