इन्ही कान्हा ने
टेर
इन्ही काना ने इन्ही काना ने मैया फोड़ी मटकिया मोरी
इन्ही छलिया ने इन्ही छलिया ने मैया छोड़ी मटकिया मोरी
-
हमरी ना मानो पनिहारी से पूछो
पनिहारी से पूछो इन सखियो से पूछो
इसने कांकरिया से फोड़ी मटकिया मोरी || १ || -
हमरी ना मानो इन ग्वालो से पूछो हाँ ग्वालो से पूछो
ग्वालो से पूछो ग्वालबालों से पूछो
इसने डगरिया से फोड़ी मटकिया मोरी || २ || -
हमरी ना मानो इन गुजरी से पूछो
गुजरियाँ से पूछो इन सखियाँ से पूछो इन गोपियों से पूछो
इसने छीके पे चढ़ के तोड़ी मटकिया मोरी || ३ || -
हमरी ना मानो इन लताओं से पूछो
लताओं से पूछो इन पताओ से पूछो
इसने कदम चढ़ तोड़ी मटकिया मोरी || ४ ||