Skip to main content

तेरी मुरली की धुन सुनने

टेर

तेरी मुरली की धुन सुनने,
मैं बरसाने से आई हूं

  • तेरी मुरली की धुन सुनने,
    मैं बरसाने से आई हूं,
    मैं बरसाने से आई हूं,
    मैं वृषभानु की जाई हूं,
    अरे रसिया, ओ मन बसिया,
    मैं इतनी दूर से आई हूं ।

  • सुना है श्याम मनमोहन,
    के माखन तुम चुराते हो,
    तुम्हे माखन खिलाने को,
    मैं मटकी साथ लायी हूं ।

  • सुना है श्याम मनमोहन,
    की गाये तुम चराते हो,
    तेरी गैया चराने को,
    मैं ग्वाले साथ लायी हूं ।

  • सुना है श्याम मनमोहन,
    की कृपा तुम खूब करते हो,
    तेरी कृपा मैं पाने को,
    तेरे दरबार आई हूं ।

  • तेरी मुरली की धुन सुनने,
    मैं बरसाने से आई हूं,
    मैं बरसाने से आई हूं,
    मैं वृषभानु की जाई हूं,
    अरे रसिया, ओ मन बसिया,
    मैं इतनी दूर से आई हूं ।