खोलो खोलो गुरूजी मेरा खाता
टेर
खोलो खोलो गुरूजी मेरा खाता,
मेरा जनम जनम का नाता
-
मेरी बीच भंवर में नैया प्रभु तुम बिन कौन खेवैया
मेरी नैया पार लगाओ मेरे दाता, मेरा जनम जनम का नाता || १ || -
मेरे माता पिता विधाता है मैंने जग से तोड़ा नाता है
अब ह्रदय बसों मारा दाता, मेरा जनम जनम का नाता || २ || -
मेरे चारो ओर अँधेरा है मुझे मोह माया ने घेरा है
अब ज्योति जलाओ मेरे दाता, मेरा जनम जनम का नाता || ३ || -
तेरे दर पर कैसे आऊं आने से मैं शरमाऊं
अब दरस दिखाओ मेरे दाता, मेरा जनम जनम का नाता || ४ ||