Skip to main content

मेरे सपने में आये भोले बाबा

टेर

मेरे सपने में आये भोले नाथ सखी री मैं क्या मांगू
मुझे दर्शन दिए भोले नाथ सखी री मैं क्या मांगू

  • जब मैंने भोले के चरणों को देखा, मेरे हो गए चारो धाम
    सखी री … मेरे सपने … || १ ||

  • जब मैंने भोले के हाथो को देखा मेरे भर गए सब भंडार
    सखी री … मेरे सपने … || २ ||

  • जब मैंने भोले के मुखड़े को देखा, मुझे मिल गया आत्म ज्ञान
    सखी री … मेरे सपने … || ३ ||

  • जब मैंने भोले की जटाओ को देखा, मैं तो हो गई भव से पार
    सखी री … मेरे सपने … || ४ ||