डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा
टेर
डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा
माँ गौरा संग गणपति जी को लाना होगा
डमरू वाले। …
-
सावन के महीने में हम कावड़ लेके आएँगे
पावन गंगा जल से बाबा तुम को नहलाएंगे
कावड़ियों को पार लगाना होगा
डमरू वाले। … || १ || -
भांग धतूरा दूध बाबा तुम पे चढ़ाएंगे
केसरिया चन्दन से बाबा तिलक लगाएंगे
भगतो का कष्ट मिटाना होगा
डमरू वाले। … || २ || -
तुम तो भोले दानी बाबा जग से निराला है
हाथो में त्रिशूल गले सर्पो की माला है
नंदिया पे चढ़ कर आना होगा
डमरू वाले। … || ३ ||