Skip to main content

अब पीत राखो भोले नाथ

टेर

अब पीत राखो भोले नाथ डमरू को बजाने वाले

  • मैं जल का लोटा लाइ और गंगा जल भर लाइ
    अब मेरे भोले करे सिनान डमरू को बजाने वाले || १ ||

  • रोली चावल लाई और बेल पात रंग लाई
    अब मेरे भोले करे सिंगार डमरू को बजाने वाले || २ ||

  • मैं आक धतूरा लाई और भांग का गोला लाई
    अब मेरे भोले करे जो नाच, डमरू को बजाने वाले || ३ ||

  • मैं खुश को आसन लाई और मृग चाल ले आई
    अब मेरे भोले करे विश्राम डमरू को बजाने वाले || ४ ||

  • मैं भूरो नोडिया लाई और पारवता जी भी लाई
    अब मेरे भोले करे सवार डमरू को बजाने वाले || ५ ||