द्वार खड़े भोले नाथ
द्वार खड़े भोले नाथ मैं तो जाउंगी सत्संग में
-
सास मेरी जाय रही ननद मेरी जाय रही
मैं भी लग लई साथ मैं तो जाउंगी …
द्वार खड़े ..... || १ || -
सास लाइ ढोलक ननद लाइ चिमटा
हम लाए खड़ताल मैं तो जाउंगी। …
द्वार खड़े ..... || २ || -
सास की फूटी ढोलक ननद को टूटो चिमटो
खूब बजाई खड़ताल मैं तो जाउंगी। …
द्वार खड़े ..... || ३ || -
जेठ मेरे जाय रहे जेठानी मेरी जाय रही
हम हूँ लग लये साथ में तो जाउंगी। …
द्वार खड़े ..... || ४ || -
जेठ लाये लड्डू जेठानी लाये पेड़ा
हम लाए प्रसाद मैं तो जाउंगी। …
द्वार खड़े ..... || ५ || -
फूट गए लड्डू बिखर गए पेड़े
खूब बटो प्रसाद मैं तो जाउंगी । …
द्वार खड़े ..... || ६ || -
देवर मेरे जाय रहे देवरानी मेरी जाय रही
हम हूँ चल गये साथ मैं तो जाउंगी। …
द्वार खड़े ..... || ७ || -
देवर लाये हांडी देराणी लाइ मटका
हम लाये गंगाजल हम तो जाएंगे सत्संग में
द्वार खड़े ..... || ८ || -
फूट गयो मटको ने फूट गई हांडी
खूब नहाये भोले नाथ मैं तो। …
द्वार खड़े ..... || ९ ||