Skip to main content

ये तो अंगूठी

टेर

ये तो अंगूठी मेरे प्राणों से प्यारी -२

  • इसे कौन लेकर आया मेरे रघुवर की सियापति की
    माता भी छोड़ी मैंने पिता भी छोडिया
    छोड़ी जनक पूरी मेरे बाबुल की बाबुल की || १ ||

  • सास भी छोड़ी मैंने ससुर भी छोडिया
    छोड़ी अवधपूरी राजा दसरथ की दसरथ की || २ ||

  • भैया भी छोडिया मैंने भाभी छोड़ी
    छोड़ी संग री सहेली मेरे बचपन की बचपन की || ३ ||

  • राम भी छोडिया मैंने लक्षमन भी छोडिया
    छोड़ी पंचवटी ऋषिमुनि ओ की मुनि ओ की || ४ ||

  • तुलसीदास आस रघुवर इसे मैं लेकर आया
    मेरे रघुवर की सियावर की || ५ ||