Skip to main content

शबरी सँवारे रास्ता आएंगे राम जी

टेर

शबरी सँवारे रास्ता आएँगे राम जी,
मेरा भी धन्य जीवन बनाएँगे राम जी

  • आँखों से रोज अपनी रहे बुहारती,
    कांटे लगे ना कोई कोमल है राम जी
    मेरा भी धन्य जीवन बनाएँगे राम जी। … || १ ||

  • डालियाँ में बेर बागो से चुन चुन के ला रही,
    कलियाँ में बेर बागो से चुन चुन के ला रही,
    खट्टे हो चाहे मीठे हो खाएंगे राम जी
    मेरा भी धन्य जीवन बनाएँगे राम जी। … || २ ||

  • आये जब श्री राम जी चरणों में गिर पड़ी,
    आंसुअन से धो रही है चरणों को राम जी,
    मेरा भी धन्य जीवन बनाएँगे राम जी,
    मेरा भी धन्य जीवन बनाएँगे राम जी। … || ३ ||

  • सुन्दर बिछा के आसन बैठाया राम को,
    सिर्फ कंद मूल लाकर खाया राम जी,
    मेरा भी धन्य जीवन बनाएँगे राम जी। … || ४ ||