Skip to main content

कह देना कौशल्या माता से

टेर

कह देना कौशल्या माता से, तेरे राम दुलारे आये हैं

  • संग जनक दुलारी आई है, संग छोटा लक्ष्मण भाई है,
    कह देना कौशल्या माता से, तेरे आँखों के तारे आये हैं || १ ||

  • उस गढ़ लंका को जीत लाया, वो रावण हम ने मार दिया,
    कह देना कौशल्या माता से, संग ये वीर सारे आये हैं || २ ||

  • जो हनुमान संग चलता ना तो पाप का सूरज ढलता ना,
    कह देना कौशल्या माता से, अंजलि के प्यारे आये हैं || ३ ||

  • यहां दियो का उजियारा है बस गूंज रहा जयकारा है,
    कह देना कौशल्या माता से, हरी तारण आये हैं || ४ ||