Skip to main content

मेरी छोटी सी है नाव

टेर

मेरी छोटी सी है नाव तेरे जादू भरे पाँव
मोहे डर लागे राम कैसे बिठाऊं तोहे मोरी नाव में

  • वो तो पत्थर की बन गई नारी ये तो लकड़ी की नाव हमारी
    म्हारो यही तो है काम मैं तो पालू परिवार
    सुनो सुनो जी सरकार कैसे बिठाओ तोहे मेरी नाव में || १ ||

  • एक अर्ज मानो तो मैं बिठाओ पहले चरणों की धुल हटाओ
    मेरा शंशय होव दूर अगर तुम्हे हो मंजूर
    सुनो सुनो हुजूर कैसे बिठाओ तोहे मोरी नाम में || २ ||

  • बड़े प्रेम से चरणों को धोय पाप जनम जनम के खोय
    हुआ मन में प्रसन्न किया राम दर्शन
    साथ सिया और लखन आओ प्रभुजी मेरी नाव में || ३ ||

  • तुझे फूलों की भेट चढ़ाऊँ मैं तो गीत ख़ुशी के गाउं
    आया सब ही परिवार उनकी मानो मनुहार
    अब लागे नहीं बार कैसे बिठाऊँ तोहे मोरी नाव में || ४ ||

  • धीरे धीरे से नाव चलता वो तो गीत ख़ुशी के जाता
    कहता यू ही मन में सूरज डूबे छिण में
    नहीं जावे वन में बैठे रहो प्रभुजी मेरी नाव में कैसे बिठाओ || ५ ||

  • ये तो ले लो मलाह उतराई मेरे पल्ले कछु नहीं भाई
    थे कर लो स्वीकार तेरा बेडा होगा पार
    तेरी होगी जय जयकार कैसे बिठाओ तोहे मेरी नाव में || ६ ||

  • जैसे तुम हो खेवैया वैसे हम हैं भाई
    मैंने गंगा की है पार करना भव सागर से पार
    परमानन्द की पुकार बैठे रहो जी मेरी नाव में कैसे बिठाऊ तोहे मेरी || ७ ||