Skip to main content

झुक जाओ राम कुमार

टेर

झुक जाओ राजकुमार झुकणो पड़सी जी
मारी सीता छोटीसी थे बड़ा घणा रघुनाथ

  • मारी सीता भोली सी थे चतुर घणा भगवान || १ ||

  • मारी सीता गौरी सी थे श्याम वरण घनश्याम || २ ||

  • सीता देखत ही झुक गया थे चारभुजा रा नाथ || ३ ||

  • जनकपुरी की नारिया कोई हरिजी ने गावे गान || ४ ||

  • सीताजी की सखिया मिलने कोई रामजी गावे गीत || ५ ||