Skip to main content

नमो है गणेश

टेर

नमो है गणेश देवा नमो हनुमंता
इन दोनों में कौन बलवंता

  • गणपत कहे मेरी गौरी माता, हनुमंत कहे मेरी अंजलि माता
    नमो है गणेश देवा नमो हनुमंता, इन दोनों में कौन बलवंता || १ ||

  • गणपति कहे मेरे शंकर पिता, हनुमंत कहे मेरे राम और सीता
    नमो है गणेश देवा नमो हनुमंता, इन दोनों में कौन बलवंता || २ ||

  • गणपति कहे मेरे पीला पीताम्बर, हनुमंत कहे मेरे लाल लंगोटा
    नमो है गणेश देवा नमो हनुमंता, इन दोनों में कौन बलवंता || ३ ||

  • गणपत कहे मेरे फूलों की माला, हनुमंत कहे तुलसी की माला
    नमो है गणेश देवा नमो हनुमंता, इन दोनों में कौन बलवंता || ४ ||

  • गणपत कहे मेरे घी का दिवला, हनुमंत कहे मेरे तेल का दिवला
    नमो है गणेश देवा नमो हनुमंता, इन दोनों में कौन बलवंता || ५ ||

  • गणपत कहे मेरे मोदक लड्डू, हनुमंत कहे मेरे चूरमे के लड्डू
    नमो है गणेश देवा नमो हनुमंता, इन दोनों में कौन बलवंता || ६ ||

  • गणपत कहे मेरे रिद्धि सिद्धि नारी, हनुमंत कहे मैं तो बाल ब्रह्मचारी
    नमो है गणेश देवा नमो हनुमंता, इन दोनों में कौन बलवंता || ७ ||