गणराज गजानंद आये
टेर
सब देवो ने फूल बरसाए गणराज गजानंद आये
-
कहो कौन न तुम्हारी माता तुम किसके पुत्र कहाए
सुनो गौरी हमारी माता है शंकर के पुत्र कहाए || १ || -
कहो कौन तुम्हारी सवारी है और किसको प् रथम पुजाए
सुनो चूहा हमारी सवारी है और गजन को प्रथम पुजाए || २ || -
सुनो कौन तुम्हारी पुजारी है और किसका भोग लगाए
सुनो धुप दीप सु करे आरती लडुअन का भोग लगाए || ३ ||