Skip to main content

मैया मेरी बन गई थानेदार

टेर

मैया मेरी बन गई थानेदार भगत मेरे बने सिपाही है

  • मैया जी के टिका घडवाडो उसमे हिरा जड़वा दो
    मैया जी के मांग में पहनादो मैया मेरी। … || १ ||

  • मैया जी के कुण्डल घडवाडो, उसमे हिरा हड़वा दो
    मैया जी के कान में पहनादो, मैया मेरी। .. || २ ||

  • मैया जी हरवा घड़वा दो के उसमे कुंदन जड़वा दो
    मैया जी के गले में पहनादो, मैया मेरी। …. || ३ ||

  • मैया जी कंगन बनादो के उसमे हिरा जड़वा दो
    मैया जी हाथ में पहनादो, मैया मेरी। … || ४ ||

  • मैया जी के चूंदड़ बनवाओ के उसमे गोटा लगवा दो
    मैया जी के सिरा पर ओढाओ, मैया मेरी। … || ५ ||

  • मैया जी के पायल घडवाडो के उसमे घुंघरू जड़वादो
    मैया जी के पाँव में पहनाओ, मैया मेरी। …. || ६ ||

  • मैया जी के हलवा बनवादो के उसमे मेवे डलवा दो
    मैया जी को भोग लगवादो, मैया मेरी। … || ७ ||