Skip to main content

जनम जनम का साथ है

टेर

जनम जनम का साथ है, अम्बे माँ तुम्हारा
अगर न दर्शन मिल जाए तो कह दू तुम्हे दुबारा

  • तुम्ही हो मेरी मैया, तुमको नैन पुकारे
    मेरी जीवन नैया लग जाए किनारे
    भूल न जाऊं मैया देना मुझे सहारा || १ ||

  • तुमसे प्रीत लगाके दिल में तुझे बिठाऊ
    मूरत तेरी प्यार की मन मंदिर में बसाऊ
    इस दुनिया का संग छोड़कर मैंने तुम्हे पुकारा || २ ||

  • तू ही मेरा जीवन तू ही मेरा किनारा
    चरणों में जो आये सबको पार उतारो
    सखी मंडल ने अपना ये जीवन दर पे तेरे गुजारा || ३ ||