Skip to main content

कोई चौकी सजा लो

टेर

कोई चौकी सजा लो आँगन में मेरी मैया आने वाली है

  • कोई मैया के रखड़ी ले आओ कोई मैया के झुमके ले आओ
    कोई जोर से जय जय कार करो मेरी मैया आने वाली है || १ ||

  • कोई मैया के हार ले आओ कोई मैया के गजरा ले आओ
    कोई जोर से जय जय कार करो मेरी मैया आने वाली है || २ ||

  • कोई मैया के पायल ले आओ कोई मैया के बिछिया ले आओ
    कोई जोर से जय जय कार करो मेरी मैया आने वाली है || ३ ||

  • कोई मैया के साडी के आओ कोई मैया के चूंदड़ ले आओ
    कोई जोर से जय जय कार करो मेरी मैया आने वाली है || ४ ||

  • कोई मैया के हलवा ले आओ कोई किया के लड्डू ले आओ
    कोई जोर से जय जय कार करो मेरी मैया आने वाली है || ५ ||