Skip to main content

लाज राखो मोरे बांके बिहारी

टेर

लाज राखो मोरे बांके बिहारी, अब तो तुम्हारी हो ही चुकी हूँ

  • ओड़ो ऐ पेरे है मीरा लाल चुन्दड़िया, चूंदड़ में तुम अच्छी लगोगी
    क्या करू ए मैया लाल चुन्दड़िया, भगवा तो साडी पेअर चुकी हूँ || १ ||

  • पेरोए मीरा सोने का टीका, टीका में तुम तो अच्छी लगोगी
    क्या करू ए मैया सोना का टीका, केसर लगा चुकी हूँ || २ ||

  • पेरोए मीरा सोने का कंगना, कंगना में तुम तो अच्छी लगोगी
    क्या करु ए मैया सोना का कंगना हाथो में त्रिशूल ले चुकी हूँ || ३ ||

  • पेरोए मीरा सोने का हरवा, हरवा में तुम तो अच्छी लगोगी
    क्या करू ए मैया सोने का हरवा, तुलसी की माला पैर चुकी हूँ || ४ ||

  • पेरोए मीरा चांदी की पायल, पायल में तुम तो अच्छी लगोगी
    क्या करू ए मैया चांदी की पायल, पांवो में घुंघरू पैर चुकी हूँ || ५ ||