Skip to main content

रुणिचे रा धणिया

टेर

रुणिचे रा धणिया द्वारका रा नाथ ओ सुगना रा वीर बाबा मैणादे रा लाल

  • थाने बीकाणो ध्यावे बाबाजी थाने जोधाणो ध्यावे
    थाने पुरो मारवाड़ गुजरात बाबाजी थारा ही गुण गावे
    चारो खान गूंजे बाबा थारी जय जय कार
    हो सुगणा। … || १ ||

  • दी अँधियाँ ने आंखियाँ, कोडिया रो कोड मिटायो है
    और जात पात रो भेद रामसा पीर मिटायो है
    बाबा थारी महिमा रो पायो नहीं पार है
    हो सुगणा। … || २ ||

  • थाने निर्धन ध्यावे है तो मालामाल कमावे है
    और रोगी ध्यावे है तो बाबो रोग मिटावे है
    सखी मंडल थारी चरणा री दास है
    हो सुगना। …. || ३ ||