Skip to main content

मेरी विनती सुनो हनुमान

टेर

मेरी विनती सुनो हनुमान धरु मैं तेर ध्यान -२
पवन का प्यारा अंजलि के लाल दुलारा -२

  • सर मुकुट गले फूल माला श्री लाल लंगोटे वाला -२
    थोर कुण्डल झलके कान चंद उजियारा -२ || १ ||

  • शिव शंकर के अवतारी श्री राम के आज्ञाकारी -२
    हे पवन पुत्र बलवान तेज अति भारी - २ || २ ||

  • लक्ष्मण जी बचाये अहिरावण को मार गिराए -२
    श्री राम के भक्त सुजान करो निस्तार -२ || ३ ||

  • नित नाम रटू मैं तेरा दुःख संकट हरियो मेरा -२
    भक्तों का करो कल्याण मैं भक्त तुम्हारा -२ || ४ ||