Skip to main content

मेने तेरे ही भरोसे हनुमान

टेर

मैंने तेरे ही भरोसे हनुमान सागर में नैया छोड़ दी

  • काए की तेरी नाव बनाई काएका किवाड़
    काएकी लगाईं जंजीर सागर में नैया छोड़ दी || १ ||

  • चन्दन की मेरी नाव बनाई हरिया बॉस किवाड़
    लोहे की लगाईं जंजीर सागर में नहिया छोड़ || २ ||

  • कोण नाव में बैठन वालों कौन केवट हाथ
    कौन उतारे बेड़ो पार सागर में नहिया छोड़ || ३ ||

  • सियाराम जी बैठण वाला लक्षमण केवट है
    मारो राम जी उतारे बेड़ो पार सागर होय || ४ ||