Skip to main content

मीठी लागे ओ सांवरिया थारी राबड़ी

टेर

मीठी लागे ओ सांवरिया थारी राबड़ी

  • रामजी री बाजरी घटी में दलाई खील हाल नहीं मोकड़ी रे || १ ||

  • रामजी राबड़ी हांडी में चढ़ाई ऊपर लगाईं मोटी डाकरी रे || २ ||

  • रामजी री राबड़ी चले पे चढ़ाई निचे लगाईं चन्दन की लकड़ी रे || ३ ||

  • रामजी री राबड़ी थाली में ठराई ऊपर आई रे पतली पापड़ी रे || ४ ||

  • रामजी री राबड़ी पीवण लागि होठ हाले ना कोई जाबड़ी रे || ५ ||

  • बाई मीरा के प्रभु गिरधर नागर रोम रोम में रमगी राबड़ी रे || ६ ||