Skip to main content

बाजरे की रोटी खाले श्याम

टेर

बाजरे की रोटी खा ले श्याम,
चूरमा ने भूल जावेगा, के चूरमा ने भूल जावेगा

  • जाटणी के हाथ की बड़ी रे कमाल की,
    साथ लाया हांडी बाबा कढ़ी और दाल की,
    गुड़ लागे मीठा मीठा मेरे श्याम, के चूरमा ने भूल जावेगा || १ ||

  • बाजरा ऐसा है बाबा ठण्ड नहीं लागे,
    दस बीस कोस बाबा खाके तू भागे,
    गोड़ीया में आएगी तेरे जान के चूरमा ने भूल जावेगा || २ ||

  • बाजरे की रोटी साथ छाछ का सबङ्का,
    खा के मारो ला बाबा मूछ के मरोड़का,
    फेर करो थोड़ा सा आराम के चूरमा ने भूल जावेगा || ३ ||

  • बनवारी रोट ऐसा ढूंढता रेवेगा,
    हरियाणे में पता मारा पूछता रेवेगा,
    पूछता रेवेगा मारा नाम के चूरमा ने भूल जावेगा || ४ ||