Skip to main content

काला काला सांवरिया

टेर

काला काल सावरिया हरी हरी तुलसा
बंसी बजावे मारो श्याम लेरा लेवे तुलसा

  • रखड़ी लाया तुलसी जी थारे पेरन के लिए
    जुटना लाया तुलसी जी थारे पेरण के लिए
    किस विध पेरू मारा नाथ मंदिर में राधा जी लडे
    मंदिर में राधा जी घायल में गुजर जी लड़े || १ ||

  • तेवटो लाया तुलसा जी थारे पेरण के लिए
    किस विध पेरू मारा श्याम मंदिर में राधा जी लड़े
    मंदिर में राधा जी लड़े जी लड़े छैल में गुजर जी लड़े || २ ||

  • कंगना लाया तुलसा जी थारे पेरण के लिए
    किस विध पेरू मारा श्याम मंदिर में राधाजी लड़े
    मंदिर में राधा जी लड़े जी लड़े छैल में गुजर जी लड़े || ३ ||

  • चूंदड़ लाया तुलसा जी थारे ओढ़न के लिए
    किस विध ओढ़ूँ मारा श्याम मंदिर में राधा जी लड़े
    मंदिर में राधा जी लड़े जी लड़े छैल में गुजर जी लड़े || ४ ||

  • पायल बिछिया लाया तुलसा जी थारे पेरण के लिए
    किस विध पेरू मारा श्याम मंदिर में राधा जी लड़े
    मंदिर में राधा जी लड़े जी लड़े छैल में गुजर जी लड़े || ५ ||