Skip to main content

आया कार्तिक मास नारायण बोलो हरे हरे

टेर

सावन तुलसा जन्म हुआ है भादो दो दो पान
क्वार में तुलसा हुई सयानी , कार्तिक में हुआ है ब्याह
नारायण बोलो हरे हरे सब मिलकर

  • कुंवर कन्हैया दूल्हा बने हैं ,दुल्हन तुलसा माय,
    ग्वाल बाल सब बने बराती, हो रही जय जयकार। || १ ||

  • थाल सजाकर परछन करने चली यशोदा माय
    लडुआ पेड़े बटे मिठाई लूट रहे नर नार || २ ||

  • वृंदावन में बटे बधाई गायें मंगलाचार,
    राधे रानी रूठ गई ,मनावत कृष्ण मुरार । || ३ ||

  • राधे रानी तुम्हें बताएं, है मन की एक बात,
    भक्तजन तुम्हें पुकारे रटते राधेश्याम || ४ ||