श्री गणेश जी की आरती
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पारवती पिता महादेवा
एक दन्त दयावन्त चार भुजा धारी
मस्तक पर तिलक सोहे मूसे की सवारी
पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा
लडुअन का भोग लगे संत करे सेवा
अन्धन को आँख देत कोढ़ियन को काया
बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया
सूर श्याम शरण आये सफल कीजे सेवा, जय गणेश। ….
दीनन की लाज राखो शंभु सुत वारी
कामना को पूरा करो जग बलिहारी
जो तेरा ध्यान धरे ज्ञान मिले उसको
छोड़ तुझे और भला मैं ध्याऊँ किसको
हे देव कृपा करो कष्ट हरो मेरा, जय गणेश। …